Riteish Deshmukh: पैपराजी कल्चर को लेकर रितेश ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘हमें इनसे निपटना सीखना होगा’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Riteish Deshmukh On Paparazzi: लगातार बढ़ता पैपराजी कल्चर कई बार सेलेब्स के लिए मुसीबत बन जाता है। इसलिए अक्सर सेलेब्स इनको लेकर सवाल भी उठाते रहते हैं। अब रितेश देशमुख ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Riteish Deshmukh Reacts On Paparazzi Culture Says We Have To Learn To Deal With Them

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद एक बार फिर पैपराजी कल्चर सेलेब्स के निशाने पर है। वरुण धवन समेत कई सेलेब्स पैपराजी कल्चर पर उंगली उठा चुके हैं। उनका कहना है कि पैपराजी को भी थोड़ी संवेदनाएं दिखानी चाहिए। अब इस बीच अभिनेता रितेश देशमुख ने पैपराजी कल्चर को लेकर बात की और उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों को पैपराजी के सामने आने और उनसे बात करने के बारे में बताया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई