Prabhas Help: अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर प्रभास अब टॉलीवुड इंडस्ट्री के एक मशहूर कॉमेडियन एक्टर की मदद के लिए आगे आए हैं। प्रभास के आगे आने के बाद कॉमेडियन के परिवार ने बाकी कलाकारों से भी अपील की है।

‘बाहुबली’ फेम अभिनेता प्रभास ने कुछ ऐसा किया है जिसकी सराहना की जा रही है। प्रभास दिग्गज कॉमेडियन फिश वेंकट के मुश्किल वक्त में उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। मौजूदा वक्त में गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कॉमेडियन फिश वेंकट को तत्काल किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है। इसके लिए अब प्रभास आगे आए और उन्होंने कॉमेडियन की वित्तीय सहायता की है। इसकी जानकारी खुद फिश वेंकट की बेटी ने दी है।
Author: planetnewsindia
8006478914