Prabhas: आईसीयू में भर्ती मशहूर कॉमेडियन की मदद के लिए आगे आए प्रभास, अन्य टॉलीवुड स्टार्स से भी की अपील

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Prabhas Help: अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर प्रभास अब टॉलीवुड इंडस्ट्री के एक मशहूर कॉमेडियन एक्टर की मदद के लिए आगे आए हैं। प्रभास के आगे आने के बाद कॉमेडियन के परिवार ने बाकी कलाकारों से भी अपील की है।

Prabhas Helps Comedian Fish Venkat Offers Rs 50 Lakh For Kidney Transplant
‘बाहुबली’ फेम अभिनेता प्रभास ने कुछ ऐसा किया है जिसकी सराहना की जा रही है। प्रभास दिग्गज कॉमेडियन फिश वेंकट के मुश्किल वक्त में उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। मौजूदा वक्त में गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कॉमेडियन फिश वेंकट को तत्काल किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है। इसके लिए अब प्रभास आगे आए और उन्होंने कॉमेडियन की वित्तीय सहायता की है। इसकी जानकारी खुद फिश वेंकट की बेटी ने दी है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई