सारा अली खान इन दिनों काफी खुश नजर आ रही हैं। एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी खुशी को जाहिर किया है। साथ ही वह प्यार भरी बातें करती भी नजर आईं।

सारा अली खान फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं। कल यानी शुक्रवार को एक्ट्रेस की यह फिल्म रिलीज होने वाली है। वह अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। प्रमोशन के दाैरान ही एक्क्ट्रेस ने एक पोस्ट साझा की है, जिसमें प्यार भरा मैसेज लिखा है।

पुणे में प्रमोशन करती दिखीं सारा
पिछले दिनों सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ प्रमोशन अलग-अलग शहरों में कर रहे थे। प्रमोशन के सिलेसिले में सारा और आदित्य पुणे भी पहुंचे हैं। पुणे से जुड़ी पोस्ट ही सारा अली खान ने शेयर की हैं। वह लिखती है, ‘चुमकी और आए हैं पुणे, कितना प्यार दिया तूने।’ यह बात वह पुणे वालों के लिए कह रही हैं।

सारा ने फैंस के लिए लिखा ये कैप्शन
आगे अपनी पोस्ट में सारा ने फैंस का शुक्रिया किया और लिखा, ‘सच में मैं आपकी बहुत शुक्रगुजार हूं। आपके प्यार और सपोर्ट के कारण हम आगे बढ़ पाते हैं।’ फिर वह फैंस से अपनी फिल्म देखने की गुजारिश करती हैं।

प्यार के अलग रंग दिखाती है ‘मेट्रो इन दिनों’
सारा अली खान की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें प्यार के अलग-अलग रंग दर्शकों काे देखने को मिलेंगे। जहां तक कहानी की बात है तो इसमें मेट्रो लाइफ के बीच पनपती कुछ लव स्टोरीज हैं। फिल्म में फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

नए फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं सारा
सारा अली खान फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के अलावा एक और फिल्म कर रही हैं। अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ लेकिन उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
Author: planetnewsindia
8006478914