Priyanka Chopra: इस एक्ट्रेस ने प्रियंका की फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ को सराहा, देसी गर्ल ने दिया रिएक्शन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ चर्चा में है। फिल्म में वह जाॅन सीना पॉपुलर हॉलीवुड एक्टर के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में इस फिल्म की एक एक्ट्रेस ने जमकर तारीफ की, वह प्रियंका चोपड़ा की आने वाली साउथ फिल्म के को-एक्टर की पत्नी भी हैं।

Mahesh Babu Wife And Actress Namrata Shirodkar Praise Priyanka Chopra Film  Heads Of State

प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की तारीफ उनके कई बॉलीवुड को-एक्टर्स भी कर रहे हैं। हाल ही में साउथ के पॉपुलर एक्टर महेश बाबू की पत्नी और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट की है। नम्रता की पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने भी रिएक्शन दिया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई