Sara Ali Khan: नाचती-गाती दिखीं सारा अली खान, शेयर किया सोशल मीडिया पोस्ट; लिखा-कितना प्यार दिया तूने

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सारा अली खान इन दिनों काफी खुश नजर आ रही हैं। एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी खुशी को जाहिर किया है। साथ ही वह प्यार भरी बातें करती भी नजर आईं।

Metro In Dino Actress Sara Ali Khan Share Social Media Post Amid Film Promotion

सारा अली खान फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं। कल यानी शुक्रवार को एक्ट्रेस की यह फिल्म रिलीज होने वाली है। वह अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। प्रमोशन के दाैरान ही एक्क्ट्रेस ने एक पोस्ट साझा की है, जिसमें प्यार भरा मैसेज लिखा है।

Metro In Dino Actress Sara Ali Khan Share Social Media Post Amid Film Promotion

पुणे में प्रमोशन करती दिखीं सारा 
पिछले दिनों सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ प्रमोशन अलग-अलग शहरों में कर रहे थे। प्रमोशन के सिलेसिले में सारा और आदित्य पुणे भी पहुंचे हैं। पुणे से जुड़ी पोस्ट ही सारा अली खान ने शेयर की हैं। वह लिखती है, ‘चुमकी और आए हैं पुणे, कितना प्यार दिया तूने।’ यह बात वह पुणे वालों के लिए कह रही हैं।

Metro In Dino Actress Sara Ali Khan Share Social Media Post Amid Film Promotion

सारा ने फैंस के लिए लिखा ये कैप्शन 
आगे अपनी पोस्ट में सारा ने फैंस का शुक्रिया किया और लिखा, ‘सच में मैं आपकी बहुत शुक्रगुजार हूं। आपके प्यार और सपोर्ट के कारण हम आगे बढ़ पाते हैं।’ फिर वह फैंस से अपनी फिल्म देखने की गुजारिश करती हैं।

Metro In Dino Actress Sara Ali Khan Share Social Media Post Amid Film Promotion

प्यार के अलग रंग दिखाती है ‘मेट्रो इन दिनों’
सारा अली खान की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें प्यार के अलग-अलग रंग दर्शकों काे देखने को मिलेंगे। जहां तक कहानी की बात है तो इसमें मेट्रो लाइफ के बीच पनपती कुछ लव स्टोरीज हैं। फिल्म में फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

Metro In Dino Actress Sara Ali Khan Share Social Media Post Amid Film Promotion

नए फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं सारा 
सारा अली खान फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के अलावा एक और फिल्म कर रही हैं। अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ लेकिन उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई