कार सवार लोग अयोध्या से सूरत जा रहे थे और हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ। हादसे के बाद ट्रक और एंबुलेंस चालकों ने मिलकर बचाव कार्य किया। घायलों का उपचार राजगढ़ जिला अस्पताल में जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

राजगढ़ जिले के पचोर में एक भीषण कार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सयूवी 500 कार हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने शाजापुर जिला अस्पताल में दम तोड़ा। पांच लोग घायल हैं।
अहमदाबाद जा रहे एंबुलेंस चालक यग्नेश भाई रावल ने हादसे के बाद कार से धुआं उठता देखा। उन्होंने ट्रक चालकों की मदद से कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। इसी दौरान पचोर पुलिस भी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई।
ड्राइवर को आई थी झपकी
घटना के समय पिता भोलेनाथ दुबे दूसरे वाहन में थे। मौके पर मौजूद आयुष दुबे ने बताया कि वो लोग बुधवार शाम को दुबेपुरवा भवानीपुर मोजा जिला गोंडा से सूरत जाने के लिए दो कार से निकले थे। एक घंटे पहले ड्राइवर ने बोला नींद की झपकी आ रही है। तो हम सबने ढाबे पर चाय पी। इसके निकले तभी ये हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दूसरी ओर जिला अस्पताल पहुंचे घायलों का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है। मृतक दोनों महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव स्वजन को सौंप जाएंगे।
Author: planetnewsindia
8006478914