जयपुर-आगरा हाईवे पर हादसा: रोहतक के एक परिवार के चार लोगों की मौत, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

राजस्थान में हुए दर्दनाक हादसे में रोहतक के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा जयपुर-आगरा हाइवे पर हुआ है।

Accident on Jaipur-Agra Highway 4 members of Rohtak family died, returning after visiting Mehandipur Balaji

रोहतक के खेड़ी साध निवासी एक परिवार के चार लोगों की मेंहदीपुर बालाजी से लौटते समय हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव से पांच गाड़ियों में भरकर परिवार के लोग राजस्थान के लिए रवाना हो गए। आईएमटी थाना पुलिस ने बताया कि खेड़ी साध गांव निवासी प्रमिला (46) अपने बेटे दिपांशु (21) बेटी साक्षी (17) और पड़ोसी राजबाला (60) के साथ एक कार में सवार होकर राजस्थान के मेंहदीपुर बाला दर्शन करने के लिए गए थे।

जबकि उनके पड़ोस से ही एक कार में अन्य लोग भी गए थे। दोनों कार में सवार होकर सात लोग जयपुर-आगरा हाईवे से वापस आ रहे थे। रास्ते में हाईवे पर खड़े एक कैंटर में दिपांशु की कार जा टकराई और सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी को मृत घोषित कर दिया। दिपांशु के बीमार पिता की एक माह पहले ही मौत हुई थी।

कार में आधे घंटे तक फंस रहे घायल
टक्कर इतनी भयानक थी कि कार से घायलों को निकालने में करीब आधा घंटा लग गया और फिर उनको अस्पताल पहुंचाया जा सका।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई