MP News: राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा, चालक की आंख लगते ही डिवाइडर से टकराई कार, चार की मौत, पांच घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कार सवार लोग अयोध्या से सूरत जा रहे थे और हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ। हादसे के बाद ट्रक और एंबुलेंस चालकों ने मिलकर बचाव कार्य किया। घायलों का उपचार राजगढ़ जिला अस्पताल में जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Shajapur News: Horrible road accident in Rajgarh, four people died after the car collided with the divider

राजगढ़ जिले के पचोर में एक भीषण कार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सयूवी 500 कार हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने शाजापुर जिला अस्पताल में दम तोड़ा। पांच लोग घायल हैं।

जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग अयोध्या से सूरत जा रहे थे। राजगढ़ में ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे हादसा हो गया। अहमदाबाद जा रहे एक एम्बुलेंस चालक और ट्रक ड्राइवरों ने मिलकर कार का दरवाजा तोड़ा। उन्होंने शवों और घायलों को बाहर निकाला। पचोर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को पचोर एम्बुलेंस से पचोर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अहमदाबाद जा रहे एंबुलेंस चालक यग्नेश भाई रावल ने हादसे के बाद कार से धुआं उठता देखा। उन्होंने ट्रक चालकों की मदद से कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। इसी दौरान पचोर पुलिस भी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई।

ड्राइवर को आई थी झपकी
घटना के समय पिता भोलेनाथ दुबे दूसरे वाहन में थे। मौके पर मौजूद आयुष दुबे ने बताया कि वो लोग बुधवार शाम को दुबेपुरवा भवानीपुर मोजा जिला गोंडा से सूरत जाने के लिए दो कार से निकले थे। एक घंटे पहले ड्राइवर ने बोला नींद की झपकी आ रही है। तो हम सबने ढाबे पर चाय पी। इसके निकले तभी ये हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दूसरी ओर जिला अस्पताल पहुंचे घायलों का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है। मृतक दोनों महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव स्वजन को सौंप जाएंगे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई