Samantha: ‘पुष्पा गर्ल्स’ ने दुश्मनी की अफवाहों पर लगाया विराम, सामंथा-श्रीलीला ने साथ में दिए पोज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Samantha-Sreeleela Reunion: ‘पुष्पा’ गर्ल्स अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हालांकि इस बार दोनों झगड़े की अफवाहों को लेकर नहीं, बल्कि दोनों के बीच दिखे दोस्ताने को लेकर चर्चाओं में हैं।

pushpa 2 samantha sreeleela end rift rumours with joint appearance

साउथ इंडस्ट्री की दो खूबसूरत अदाकाराएं- सामंथा रुथ प्रभु और श्रीलीला अब सुर्खियों में किसी झगड़े को लेकर नहीं, बल्कि अपनी दोस्ती को लेकर हैं। बीते कुछ महीनों से अफवाहें उड़ रही थीं कि दोनों के बीच ‘पुष्पा 2’ के एक डांस नंबर को लेकर अनबन हो गई है। अब पहली बार इन दोनों एक्ट्रेसेस ने एक साथ कैमरे के सामने आकर उन तमाम अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई