Rashmika Mandanna: रश्मिका ने साउथ एक्टर धनुष के नाम साझा की पोस्ट, लिखा- भले ही आपके साथ पूरी फिल्म की हो…

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हाल ही में धनुष और रश्मिका मंदाना ने एक साउथ इंडियन फिल्म ‘कुबेर’ की है। फिल्म में दोनों के किरदार काफी संजीदा है। क्या सेट पर भी धनुष और रश्मिका का बिहेवियर एक-दूसरे के लिए ऐसा ही था। इस बात को लेकर रश्मिका मंदाना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट धनुष के नाम पर लिखी है

Film Kuberaa Actress Rashmika Mandanna Emotional Post To Actor Dhanush

रश्मिका मंदाना फिल्मों में जितना एक्टिव रहती हैं, उतना ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में फिल्म ‘कुबेर’ के अपने को-एक्टर धनुष को लेकर रश्मिका मंदाना ने एक पोस्ट साझा की है। जिसमें उनके साथ काम करने के एक्सपीरियंस का जिक्र किया।

Film Kuberaa Actress Rashmika Mandanna Emotional Post To Actor Dhanush

रश्मिका ने बताया कैसे एक्टर-इंसान हैं धनुष 
रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में धनुष के साथ एक फाेटो शेयर की और एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है। वह लिखती हैं, ‘भले ही मैंने आपके साथ पूरी फिल्म (कुबेर) की हो लेकिन मेरे पास आपकी यही एक फोटो है। यह पोस्ट में आपकी तारीफ में कर रही हूं। आप एक बेहतरीन इंसान हैं। हर दिन बहुत मेहनत करते हैं। आप जो कुछ भी करते हैं, वह बेहतरीन है।’

Film Kuberaa Actress Rashmika Mandanna Emotional Post To Actor Dhanush

तमिल डायलॉग बोलने में की मदद 
रश्मिका मंदाना आगे लिखती हैं, ‘आप सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि हर शख्स के लिए बहुत काइंड रहे हैं। आप हर किसी से बहुत प्यार से बात करते हैं। मैं हमेशा याद रखूंगी कि आपने मुझे सेट पर कितने लड्डू खिलाए। मेरी किस तरह से तमिल डायलॉग बोलने में मदद की। जब आपको मेरा कोई सीन करने का तरीका पसंद आता था और आप कहते थे, ‘यह बढ़िया था।’ ये आपके लिए छोटी-छोटी बातें हो सकती हैं लेकिन ये वाकई बहुत बड़ी बातें हैं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी। आपको फ्यूचर के लिए बहुत सारी बेस्ट विशेज।’

Film Kuberaa Actress Rashmika Mandanna Emotional Post To Actor Dhanush

रश्मिका और धनुष की फिल्म का हाल 
फिल्म ‘कुबेर’ में रश्मिका और धनुष के अभिनय की इन दिनों तारीफ हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को यह फिल्म 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इसकी कुल कमाई भी 55.10 करोड़ रुपये हुई। इस तरह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है।

Film Kuberaa Actress Rashmika Mandanna Emotional Post To Actor Dhanush
इन फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका
रश्मिका मंदाना के करियर फ्रंट की बात करें तो आगे वह हिंदी फिल्म ‘थामा’ के अलावा एक साउथ फिल्म में भी नजर आएंगी। ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। साउथ फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ में रश्मिका, विजय देवरकोंडा के अपोजिट दिखेंगी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई