UP: शादी के खर्च के बदले जमीन… इस बात से खफा चचेरे देवर ने किया नवविवाहिता का कत्ल; संजू हत्याकांड का खुलासा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

महराजगंज में नवविवाहिता दिव्यांग संजू की हत्या के आरोप में पुलिस ने चचेरे देवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शादी के खर्च के बदले जमीन न देने से खफा होकर वारदात को अंजाम दिया था।

Newly married woman murder by her cousin brother-in-law disabled woman Murder reveal in Maharajganj
यूपी के महराजगंज जिले में दिव्यांग महिला की हत्या का खुलासा हो गया है। सिंदुरिया थाना इलाके की ग्राम सभा लक्ष्मीपुर एकडंगा में शादी में खर्च रकम के बदले जमीन न मिलने पर दिव्यांग संजू की गला दबाकर हत्या की गई थी।

हत्या की वारदात को अंजाम उसके चचेरे देवर ने दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी धर्मेन्द्र गुप्ता निवासी लक्ष्मीपुर एकडंगा चौरसिया टोला को सेमरी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।

सिंदुरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इलाके के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर एकडंगा टोला चौरसिया टोला में 20 जून को दिव्यांग संजू (25) का संदिग्ध हाल में शव कमरे में लटका मिला था।

संजू देवी के पिता अदालत गुप्ता निवासी अमोढ़ा थाना घुघली ने सिंदुरिया पुलिस को तहरीर दी थी। उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

संजू से 10 जून को कराई थी रामअवध की शादी
आरोपी धर्मेंद्र ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रामअवध की शादी उसने ही संजू से 10 जून को कराई थी। गरीबी के कारण रामअवध गुप्ता की शादी नहीं हो रही थी। संजू का पति रामअवध गुप्ता मूक बधीर है और गांव में ही अंडे बेचता है।
धर्मेंद्र को रकम देने के लिए जमीन बेचना चाहती थी सास
धर्मेंद्र ने रामअवध की शादी में करीब 45 हजार रुपये खर्च किए थे। धर्मेंद्र को रकम लौटाने के लिए संजू की सास अपनी जमीन बेचना चाहती थी। धर्मेंद्र जमीन देने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन वह किसी अन्य को बेचना चाह रही थीं।

इधर, धर्मेंद्र विदेश जाने को लेकर वीजा बनवाने के लिए अपना पासपोर्ट भी एक एजेंट के माध्यम से जमा करा दिया था। पैसे की कमी को लेकर संजू के सास-ससुर से शादी में लगाई हुई रकम की मांग करने लगा।

वह रकम की एवज में जमीन भी मांग रहा था। संजू ने विरोध किया। धर्मेंद्र ने संजू को रास्ते से हटाने के लिए मौका तलाशा। 20 जून को धर्मेंद्र ने सोते समय संजू को गला दबाकर मार डाला।

जिस समय धर्मेंद्र ने वारदात को अंजाम दी, उस वक्त धर्मेंद्र को उसकी भतीजी ममता ने देख लिया था, लेकिन डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की तो ममता ने हिम्मत जुटाई और पूरी कहानी पुलिस से बयां कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई