Iran: क्या यूएस के हमले से पहले ही ईरान ने फोर्डो परमाणु केंद्र को शिफ्ट कर दिया? सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

ट्रंप ने कहा कि ईरान के पास अब भी समय है कि वह शांति के रास्ते पर लौटे। उसे यह जंग खत्म करनी होगी। अगर ईरान ने अब भी हमला किया तो हम भी हमला करेंगे। शांति नहीं हुई तो विनाश होगा। अभी सभी लक्ष्यों पर हमले नहीं किए गए हैं।

Iran try to shift fordow nuclear plant before us strike satellite image claim
रविवार तड़के अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर हवाई हमले किए। इनमें सबसे अहम फोर्डो परमाणु केंद्र था, जिस पर अमेरिका ने बंकर बस्टर बम बरसाए। हालांकि दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के हमले से पहले ही ईरान द्वारा फोर्डो परमाणु केंद्र से जरूरी सामान को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया था।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914