हरियाणा निवासी तथा अबोहर के गांव सुखचैन में विवाहित एक युवती की शादी के महज चार माह बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद आज पोस्टमार्टम के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब मृतका के शव को ले जाने को लेकर मायका व ससुराल पक्ष आमने-सामने आ गए।

अबोहर में शादी के चार महीने बाद महिला की मौत हो गई। हरियाणा की महिला की अबोहर के गांव सुखचैन में शादी हुई थी। विवाहिता की शादी के महज चार माह बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब शव को ले जाने को लेकर मायका व ससुराल पक्ष आमने-सामने आ गए।
दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसके चलते मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए मृतका का शव उसके मायके वालों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतका मंजू रानी के मायके वाले शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव काजला हेड़ी (हरियाणा) ले जा रहे थे। इसी दौरान मृतका के ससुराल पक्ष से आए कुछ लोगों ने शव को अपने गांव ले जाने की मांग करते हुए विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष करीब एक घंटे तक आपस में मारपीट पर उतारू रहे।
घटना की सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को मृतका के मायके पक्ष को सौंप दिया। मृतका के भाई वकील ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल पक्ष ने पहले उसकी बहन की हत्या की और अब उसके शव को भी जबरन रोकने का प्रयास किया। उन्होंने मारपीट और हंगामे को लेकर ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
मृतका के पिता भगवान दास के बयान के आधार पर पुलिस ने वीरवार को मृतका के पति प्रदीप, ससुर कमल, दादा ससुर बनवारी लाल और सास सुमन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।