Yoga Day: योग से ही बनेगा जागरूक भारत! मेरठ में बोले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, सैकड़ों लोगों संग किया अभ्यास

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेरठ के सरधना चर्च में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने सैकड़ों लोगों संग योग किया। उन्होंने योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

International Yoga Day: Union Minister of State for Education Chaudhary Jayant Singh did yoga with hundreds of

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी मेरठ के सरधना पहुंचे। यहां उन्होंने सैकड़ों लोगों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह आंतरिक शांति और आत्मबोध की सशक्त प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि योग मन को स्थिर करता है और चेतना की गहराइयों तक पहुंचने में सहायक होता है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आज योग करोड़ों लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है और भारतीय जीवनशैली को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिला रहा है। उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति की यह विरासत अब दुनिया अपना रही है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।

International Yoga Day: Union Minister of State for Education Chaudhary Jayant Singh did yoga with hundreds of

जयंत चौधरी ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने कहा कि योग केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि एक जागरूक और विकसित राष्ट्र के निर्माण की दिशा में भी अहम भूमिका निभा सकता है।

सरधना चर्च में आयोजित इस योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में सुनील रोहटा, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, संगीता दोहरे, राजीव बालियान, आतिर रिज़वी, नरेंद्र खजूरी और विश्वास प्रमुख जैसी कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

International Yoga Day: Union Minister of State for Education Chaudhary Jayant Singh did yoga with hundreds of

जयंत चौधरी का यह संदेश न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने वाला है, बल्कि भारतीय संस्कृति के मूल्यों को भी दोबारा स्थापित करने वाला है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई