Anupam Kher: US के टाइम्स स्क्वायर पर 10 हजार लोगों के साथ मनाया गया योग दिवस, अनुपम खेर ने साझा किया अनुभव

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Anupam Kher On Yoga Day: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर योग दिवस मनाया गया। यहां अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे हैं। उन्होंने यहां का अनुभव साझा किया है।

Anupam Kher joins thousands for Yoga Day celebration at Times Square

आज 21 जून है। ऐसे में दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी भारत के महावाणिज्य दूतावास ने टाइम्स स्क्वायर पर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मेजबानी की। पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में 10,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद थे। उन्होंने योग के साथ अपना व्यक्तिगत जुड़ाव बताया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई