Devdas: ‘देवदास’ के क्लाइमेक्स सीन के लिए रातों-रात तैयार की गई 13 मीटर साड़ी, कास्ट्यूम डिजाइनर ने खोला राज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Devdas Shooting: हाल ही में कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला ने संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास  के दौरान आई मुश्किलों के बारे में बात किया है।

Costume designer neeta lulla talks about struggles during devdas movie

शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म देवदास के सभी सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, फिल्म में कुछ ऐसे सीन भी थे, जिसे शूट करने के लिए मेकर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। अब कास्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला ने ‘देवदास’ के क्लाइमेक्स सीन्स को तैयार करने की चुनौतियों के बारे में बताया है। ये बातें सुन आप चौंक सकते हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई