IND vs ENG: इस दिन भारतीय टीम से दोबारा जुड़ेंगे कोच गौतम गंभीर, सीरीज से पहले भारत के लिए आई राहत की खबर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा और उससे पहले ही गंभीर एक बार फिर टीम से जुड़ जाएंगे।

India head coach Gautam Gambhir will link up with the squad on Tuesday ahead of opening Test against England
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए राहत की खबर आई है। पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौटे मुख्य कोच गौतम गंभीर मंगलवार को दोबारा टीम से जुड़ेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा और उससे पहले ही गंभीर एक बार फिर टीम से जुड़ जाएंगे।

गंभीर कल होंगे रवाना
गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था जिस कारण भारतीय मुख्य कोच को स्वदेश लौटना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, गंभीर की माता की स्थिति अभी ठीक है और वह कल रवाना होंगे तथा उसी दिन टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बेकेनहैम में भारत और भारत ए के बीच दर्शकों के बिना खेले गए इंट्रा-स्क्वाड मैच में हिस्सा नहीं लिया था। उनकी अनुपस्थिति में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने पांच मैचों की इस सीरीज से पहले टीम की तैयारियों पर नजर रखी थी। शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जीतने की तलाश में है।

भारत के लिए आसान नहीं राह
भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले थे और उसमें बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया था। किसी भी सीरीज से पहले इस तरह के मैच टीम की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। भारतीय टीम ने इंट्रा स्क्वाड मैच खाली स्टेडियम में खेलने का विकल्प चुना है जिससे विपक्षी टीम को उनकी रणनीति की भनक नहीं लग सके। गंभीर और गिल के लिए इंग्लैंड दौरा कठिन रहना वाला है। भारत इस सीरीज के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के नए चक्र की शुरुआत करेगी। पिछले कुछ समय से भारत का टेस्ट प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई