विमान हादसे में जल गए सपने: किसी को पढ़-लिखकर नाम करना था, तो कोई अकेला कमाने वाला…अब गम में डूबे परिवार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अहमदाबाद में एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना न जाने कितने ही लोगों के छोटे-बड़े सपनों की आखिरी उड़ान साबित हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले विमान के यात्रियों में एक बेटी है, जिसे उसका परिवार कर्ज लेकर पढ़ने के लिए लंदन भेज रहा था। एक बेटी है, जो अपने परिवार में अकेली कमाने वाली थी। एक परिवार ने अपने इकलौते बेटे को बड़े अरमानों से साथ पढ़ाई के लिए लंदन भेजा था, तो एक नई-नवेली दुल्हन भी है, जिसने शादी के दो दिन बाद ही हादसे में अपने पति को गंवा दिया। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ऐसे ही परिवारों की आप-बीती…

Ahmedabad plane crash Families of those killed are in grief, stories that will make you cry

एअर इंडिया विमान हादसे के बाद अब जले हुए अवशेषों में अपनों की पहचान के लिए लोग अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं। शुक्रवार को अस्पताल के बाहर जो दृश्य दिखा, वह दिल दहलाने वाला था। लोग अपनों की पहचान के लिए बिलखते नजर आए, तो गम में डूबे लोग एक-दूसरे का सहारा भी बने। कई लोग मोबाइल फोन में तस्वीर दिखाकर अपनों को ढूंढ़ रहे थे। हृदय विदारक इस भीषण विमान दुर्घटना ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन डीएनए सैंपल दे रहे हैं, ताकि शवों की पहचान हो सके। वहीं, घायलों के परिजन तीमारदारी में जुटे हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई