अयोध्या: राम मंदिर निर्माण पर अब तक 1621 करोड़ का खर्च, अप्रैल 2026 तक ही पूरा हो पाएगा मंदिर; जानिए डिटेल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या के भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है। अब तक इस मंदिर के निर्माण में 1621 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। मंदिर का करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

Ayodhya: 1621 crores have been spent on the construction of Ram Mandir so far, the temple will be completed on

राम मंदिर को दिव्य-भव्य बनाने में अब तक 1621 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। वित्तीय सत्र 2024-25 में मंदिर निर्माण समेत अन्य योजनाओं पर 652 करोड़ का खर्च आया है। सात जून को मणिराम दास की छावनी में हुई ट्रस्ट की बैठक में आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया था। इसमें मंदिर निर्माण पर हुए खर्च का विवरण भी प्रस्तुत किया गया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई