Sreeleela: बिना बॉलीवुड डेब्यू के हिंदी भाषी दर्शकों में चर्चित हैं श्रीलीला, अल्लू और कार्तिक हैं बड़ी वजह

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Sreeleela Birthday Special: श्रीलीला ने साउथ की फिल्मों में बहुत अच्छा काम किया है। साउथ में मशहूर होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। वह कार्तिक आर्यन और अल्लू अर्जुन की वजह से हिंदी पट्टी में काफी मशहूर हैं।

SreeLeela Birthday Special know about her career film and bollywood debut
श्रीलीला भारतीय मूल की अमेरिकन एक्ट्रेस हैं। वह मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। हालांकि वह कई दूसरी भाषाओं की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साल 2019 में उन्होंने ‘किस’ फिल्म से बतौर लीड एक्ट्रेस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा। इससे पहले उन्होंने 2017 में चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था। इसके बाद वह साल 2021 में ‘पेली संदडी’ और 2022 में ‘धमाका’ में नजर आईं। साल 2024 में वह ‘पुष्पा 2; द रूल’ से काफी मशहूर हुईं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई