Sunjay Kapur: क्या है संजय कपूर की मौत का मधुमक्खी से कनेक्शन? पोलो खेलते वक्त कैसे आया हार्ट अटैक? जानिए

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Sunjay Kapoor Death Reason: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का 12 जून को अचानक निधन हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में सामने आया कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है लेकिन बाद में पता चला कि पोलो खेलते वक्त उनके मुंह में मधुमक्खी चली गई थी, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया।

karisma kapoor ex husband sunjay kapoor dies of heart attack after swallowing bee during polo match
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। संजय का गुरुवार शाम निधन हो गया। जिस वक्त उनका निधन हुआ वो उस वक्त यूके में थे और पोलो मैच खेल रहे थे। पोलो खेलते हुए उनके मुंह में मधुमक्खी चली गई, जिसके कुछ देर बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और 53 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

मधुमक्खी की वजह से गई जान 
बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में वो पोलो मैच खेल रहे थे, तभी उनके मुंह में मधुमक्खी चली गई। इसके बाद संजय को बेचैनी हुई और सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। मधुमक्खी ने उनके गले में डंक मार लिया था जिसके चलते उनकी तकलीफ बढ़ गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ये बात एएनआई से बात करते हुए लेखक सुहेल सेठ ने बताई है।

अभिनेता और लेखक सुहेल सेठ ने ही उनकी मौत की पुष्टि करते हुए एक्स पर लिखा, ‘संजय कपूर के निधन से बहुत आहत हूं। 12 मई की सुबह इंग्लैंड में उनका निधन हुआ। यह बहुत बड़ा नुकसान है। उनके परिवारवालों के प्रति गहरी संवेदनाएं। ओम शांति।’

चंद घंटे पहले किया था पोस्ट 
अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस हादसे से संजय कपूर भी बेहद व्यथित थे। अपनी मृत्यु से कुछ ही घंटे पहले उन्होंने इस दुखद घटना को लेकर एक्स पर एक भावनात्मक पोस्ट किया था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई