Air India Tragedy: हृदय विदारक हादसे में मासूम अनाथ; लंदन में मां चल बसीं, अस्थियां लेकर भारत आए पिता भी गुजरे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अमरेली के वाडिया निवासी अर्जुनभाई मनुभाई पटोलिया भी अहमदाबाद में हुए विमान हादसे का शिकार हो गए। वह लंदन से अपनी पत्नी की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए गुजरात आए थे। सात दिन पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था। पत्नी की आखिरी इच्छा थी कि उनकी अस्थियां उनके पैतृक गांव में विसर्जित की जाएं।

Ahmedabad Air India Plane crash husband visiting India from London with ashes of wife died

अहमदाबाद में बृस्पतिवार को एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई दर्दनाक कहानियां सामने आ रही हैं। विमान दुर्घटना में किसी ने अपनी पत्नी को खो दिया तो किसी ने पति और बच्चों को। ऐसी ही एक दर्द भरी कहानी लंदन से पत्नी की अस्थि विसर्जन करने भारत आए पति की है, जिसने विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी। उसके दो मासूम बेटियां हैं, जो लंदन में अपने पिता का इंतजार कर रही हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई