Dipika Kakar: 14 घंटे की सर्जरी के बाद दीपिका आईसीयू से आईं बाहर, शोएब ने कहा- ‘लिवर का कुछ हिस्सा काटा गया

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Dipika Kakar Health Update: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के स्टेज 2 लीवर कैंसर की सर्जरी हुई। अब अभिनेत्री के पति शोएब इब्राहिम ने उनके हेल्थ को लेकर अपडेट दी है।

Shoaib ibrahim gives health update of dipika kakar stage 2 liver cancer surgery and says she is now better

हफ्तों पहले टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 का लीवर कैंसर हो गया था, जिस कारण उन्हें बहुत दर्द का सामना करना पड़ रहा था। हाल ही में अभिनेत्री की सर्जरी की गई, जो 14 घंटे लंबी चली। अब एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने उनके हेल्थ को लेकर ताजा जानकारी दी है और बताया कि अब वह आईसीयू से बाहर आ गई हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

दीपिका की हालत में अब सुधार है
अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग के जरिए अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ की सेहत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, कि अब एक्ट्रेस आईसीयू से बाहर आ गईं हैं और उन्हें नार्मल कमरे में शिफ्ट कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वह तीन से पांच दिनों तक यहां रहेंगी। सर्जरी बड़ी थी, वह 14 घंटे तक ऑपरेशन थिएटर में रहीं। वह बहुत ही मुश्किल एक वक्त था।’ साथ ही उन्होंने बताया कि दीपिका की हालत में सुधार है। हालांकि, उन्हें टांकों के कारण दर्द हो रहा है। तीन दिन तक लिक्विड डाइट पर रहने के बाद वह फिर से सामान्य खाना खाने लगी हैं। शोएब ने कहा कि दीपिका ने चलना भी शुरू कर दिया है और उनकी ब्लड रिपोर्ट भी सामान्य है।

लीवर का कुछ हिस्सा काटा गया
आगे बात करते हुए शोएब इब्राहिम ने अभिनेत्री की सर्जरी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘उनके ट्यूमर को बहुत ही अच्छे तरीके से बाहर निकाल दिया गया है। वहीं, उनका गॉल ब्लैडर भी निकला है क्योंकि उसमें भी स्टोन था। लिवर में ट्यूमर था, इसलिए लिवर का कुछ हिस्सा भी काटा गया है। हमारे अंदर कोई तनाव वाली बात नहीं है, क्योंकि लिवर एक ऐसा ऑर्गन है जो खुद को पुनर्जीवित करता है। उन्होंने कहा कि दीपिका के ट्यूमर को बायोप्सी के लिए भेजा गया है और परिणाम आने में कुछ दिन लगेंगे।

दीपिका कक्कड़ ने दी थी इसकी जानकारी
आपको बताते चलें कि अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने स्टेज 2 लीवर कैंसर की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी थी। उन्होंने बताया था कि पेट में ज्यादा दर्द होने के बाद, उन्हें जांच कराने पर डॉक्टरों द्वारा यह पता चला था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई