हादसा ऐसा…बीच में से टूट गया ट्रैक्टर, कार के उड़े परखच्चे; बस की रफ्तार के आगे कुछ भी न टिका

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

दिल्ली-आगरा हाईवे पर रात को तेज रफ्तार बस ने कहर बरपाया। दो कार को टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को चपेट में ले लिया। हादसा ऐसा था, जिसे देख लोग कांप गए।

accident Tractor broke in the middle car was blown to pieces Nothing can keep up with the speed of the bus
आगरा में नेशनल हाईवे के लायर्स काॅलोनी कट के सामने मंगलवार रात 11:20 बजे भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार मिनी बस ने एक के बाद एक दो कार और बालू से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली में टक्कर मार दी। एक कार के दो बार हवा में पलटे खाने के बाद परखच्चे उड़ गए। वहीं, दूसरी कार में भी क्षतिग्रस्त हो गई। एयरबैग खुलने से वाहन चालकों की जान बच गई। हादसे के बाद भी चालक ने बस को नहीं रोका और भाग निकला। हादसे के बाद हाईवे पर रात 12:30 बजे तक जाम लगा रहा है। पुलिस ने वाहनों को सर्विस रोड से भगवान टाॅकीज होकर निकलवाया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सवारियों से भरी मिनी बस सिकंदरा की तरफ से आ रही थी। वहीं, भावना एस्टेट निवासी सिद्धार्थ उर्फ लालू और सिकंदरा निवासी अनिरुद्ध सिंह भी अपनी-अपनी कार से भगवान टाॅकीज की तरफ जा रहे थे। लायर्स काॅलोनी कट पर बस ने दोनों कारों को टक्कर मारी। इस पर सिद्धार्थ की कार ने हवा में दो बार पलटे खाए। वह एयरबैग खुलने की वजह से बच गए। वहीं अनिरुद्ध की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

accident Tractor broke in the middle car was blown to pieces Nothing can keep up with the speed of the bus
बस ने आगे चल रही बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली को भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वह दो हिस्सों में बट गई। उसके पहिये भी अलग हो गए। इसके बाद भी चालक बसे लेकर भाग गया। हादसे की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। हाईवे पर वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने सर्विस रोड से वाहनों को निकलवाया। वहीं रात तकरीबन 12:30 बजे क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है।

accident Tractor broke in the middle car was blown to pieces Nothing can keep up with the speed of the bus
सिकंदरा से रामबाग तक हाईवे पर ट्रकों से मौत का साया
शहर में बिना किसी काम के प्रवेश कर रहे भारी वाहनों से हर दिन हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। सिकंदरा से रामबाग तक हाईवे पर ट्रक मौत का साया बन चुके हैं, ऐसे में शहर में उनका प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। उत्तरी बाईपास को जल्द शुरू कराकर भारी वाहनों को उसी से निकलना अनिवार्य किया जाए। यह मांग सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता केसी जैन ने की है।

accident Tractor broke in the middle car was blown to pieces Nothing can keep up with the speed of the bus
उत्तरी बाईपास जल्द शुरू किया जाए
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को भेजे पत्र में केसी जैन ने कहा है कि 14 किमी लंबा उत्तरी बाईपास जल्द शुरू किया जाए और भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित किया जाए। शहर में हाईवे पर सिकंदरा चौराहा, गुरु का ताल, भगवान टॉकीज चौराहा, सुल्तानगंज पुलिया, रामबाग, ट्रांसयमुना पर हादसे हो रहे हैं, वहीं भारी वाहनों के कारण ताज और किला जाने वाले पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने अपने पत्र में सड़क हादसों का ब्योरा भी दिया है, जिसके कारण कई परिवारों के चिराग बुझ गए।
accident Tractor broke in the middle car was blown to pieces Nothing can keep up with the speed of the bus
मेट्रो के कारण लग रहा जाम
केसी जैन ने कहा कि मेट्रो के निर्माण कार्य के कारण हाईवे पर जाम लग रहा है। एनएच-19 पर हादसों की आशंका और बढ़ी है। ऐसे में भारी वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए। उत्तरी बाईपास से मथुरा से आने वाले वाहन खंदौली के पास पहुंच सकते हैं। शहर में उन्हें प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कुबेरपुर में इंटरचेंज पर पुलिस आउटपोस्ट के निर्माण का सुझाव भी दिया, ताकि पुलिस भारी वाहनों का प्रवेश नियंत्रित कर सके। कहा कि डायवर्जन के लिए बोर्ड लगाए जाएं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई