शाहजहांपुर में रोडवेज बस स्टैंड के सामने सेना ने पुलिस के सहयोग से अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराया। बुलडोजर से अतिक्रमण हटा दिया गया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध करने का प्रयास किया तो महिला कांस्टेबल ने पकड़कर किनारे कर दिया।

शाहजहांपुर में रोडवेज बस स्टैंड के सामने अरसे से काबिज दुकानदारों से सेना ने अपनी जमीन मंगलवार को खाली करा ली। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया। बुलडोजर से दो पक्की और शेष अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया।
पुलिस के सहयोग से हटवाया अतिक्रमण
मंगलवार को सेना के रक्षा संपदा विभाग, बरेली की टीम शाहजहांपुर पहुंची। स्थानीय सदर बाजार पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सेना के जवान और भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर अधिकतर दुकानदार अपना ठेला हटाकर जाने लगे।
वहीं, दुकान लगाने वाली एक-दो महिलाओं ने विरोध का प्रयास किया तो महिला कांस्टेबल ने पकड़कर किनारे कर दिया। कुछ लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई। इसके बाद जेसीबी से पूरी जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया। कार्रवाई के दौरान खलबली मची रही।
Author: planetnewsindia
8006478914