Shahjahanpur: सेना ने कब्जामुक्त कराई अपनी जमीन, दुकानों पर चला बुलडोजर… दुकानदारों की पुलिस से नोकझोंक

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

शाहजहांपुर में रोडवेज बस स्टैंड के सामने सेना ने पुलिस के सहयोग से अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराया। बुलडोजर से अतिक्रमण हटा दिया गया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध करने का प्रयास किया तो महिला कांस्टेबल ने पकड़कर किनारे कर दिया।

army freed its land from encroachment bulldozers run on shops in Shahjahanpur

शाहजहांपुर में रोडवेज बस स्टैंड के सामने अरसे से काबिज दुकानदारों से सेना ने अपनी जमीन मंगलवार को खाली करा ली। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया। बुलडोजर से दो पक्की और शेष अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया।

शाहजहांपुर के रोडवेज बस अड्डे के सामने कैंट क्षेत्र की जमीन पड़ी है। इस जमीन पर कई वर्षों से अस्थायी अतिक्रमण है। बस अड्डे के सामने होने के कारण यहां पर दुकानों की भरमार है। ठेले लगाकर उस पर अस्थायी तौर पर कब्जा कर रखा है। दो दुकानदारों ने पक्की दीवारें खड़ी कर उस पर टिनशेड डालकर कब्जा कर लिया था।

पुलिस के सहयोग से हटवाया अतिक्रमण
मंगलवार को सेना के रक्षा संपदा विभाग, बरेली की टीम शाहजहांपुर पहुंची। स्थानीय सदर बाजार पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सेना के जवान और भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर अधिकतर दुकानदार अपना ठेला हटाकर जाने लगे।

वहीं, दुकान लगाने वाली एक-दो महिलाओं ने विरोध का प्रयास किया तो महिला कांस्टेबल ने पकड़कर किनारे कर दिया। कुछ लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई। इसके बाद जेसीबी से पूरी जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया। कार्रवाई के दौरान खलबली मची रही।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई