Weather News: बरेली में उमस और गर्मी से लोग बेहाल… पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार, ऑरेंज अलर्ट जारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बरेली में उमस और भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मंगलवार को गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Temperature cross 40 degrees Celsius orange alert issued in Bareilly

बरेली में गर्म पछुआ हवा के प्रवेश से दिन का पारा अब 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं रात की गर्मी ने सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार/सोमवार की रात का पारा 30 डिग्री के करीब दर्ज हुआ। इस वजह से रातभर लोग ठीक से सो नहीं सके। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार से राहत का आसार जताया है।

सोमवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई। सुबह दस बजे के बाद घर से निकलना दूभर हो गया। दोपहर में हल्के बादल छाए, पर धूप के आगे बेअसर रहे। दुकानदार और कर्मचारी भी गर्मी से बचते दिखे। अधिकतम पारा एक डिग्री बढ़कर 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार को भी यही हाल है।

मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार ने बताया कि मौसम शुष्क होने से विकिरणीय ऊष्मन बढ़ा है। लिहाजा, अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में उछाल हो रहा है। क्षोभमंडल के प्रतिचक्रवात और पछुआ हवा के प्रभाव से मंगलवार को दिन में लू और रात में भीषण उमस होने का अनुमान है।

44 डिग्री तपिश का अहसास करा रहा 40 डिग्री पारा
विशेषज्ञ के मुताबिक, तराई क्षेत्र में आर्द्रता अधिक होने से तापमान करीब तीन-चार डिग्री अधिक गर्मी का अहसास करा रहा है। बीते दिनों हुई बारिश और अब तेज धूप से धरती से वाष्पीकरण हो रहा है। इससे उष्मा का उत्सर्जन भी बढ़ा है। 11 जून से विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट के आसार हैं। लू की परिस्थितियां शिथिल होने का अनुमान है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई