हरियाणा: चार बच्चों संग पिता ने की आत्महत्या, पार्क घूमाने के बहाने ले गया था; पत्नी बोली- मुझ पर शक करता था

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मृतक की पत्नी ने बताया कि मनोज घर से बच्चों को पार्क में घूमाने के बहाने से लेकर गया था। मैंने कहा धूप है अभी मत लेकर जाओ, लेकिन बच्चे जिद करने लगे।

In Ballabhgarh father committed suicide along with his four children on railway track
हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम मनोज बताया जा रहा है। मनोज परिवार के साथ सुभाष कॉलोनी में रहते थे। रेलवे पुलिस ने फोन पर मृतक की पत्नी व उसकी बहन को घटनाक्रम की सूचना दी।
In Ballabhgarh father committed suicide along with his four children on railway track
मनोज की जेब में था प्रिया का नंबर
रेलवे पुलिस ने बताया कि पति मनोज की जेब से एक पर्ची मिली थी, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। पुलिस ने जब उस नंबर पर फोन किया तो वह उसकी पत्नी प्रिया का निकला।
In Ballabhgarh father committed suicide along with his four children on railway track
बच्चों का पार्क घूमाने के बहाने ले गया था मनोज
मृतक की पत्नी ने बताया कि मनोज घर से बच्चों को पार्क में घूमाने के बहाने से लेकर गया था। मैंने कहा धूप है अभी मत लेकर जाओ, लेकिन बच्चे जिद करने लगे। इसके बाद उनको इस घटना की सूचना मिली।
In Ballabhgarh father committed suicide along with his four children on railway track
प्रिया पर शक करता था मनोज
पत्नी प्रिया ने बताया कि उसका पति मनोज उस पर शक करता था।पति को लगता था कि मैं किसी और से बात करती हूं। इसलिए उसने ये कदम उठाया।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई