हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम मनोज बताया जा रहा है। मनोज परिवार के साथ सुभाष कॉलोनी में रहते थे। रेलवे पुलिस ने फोन पर मृतक की पत्नी व उसकी बहन को घटनाक्रम की सूचना दी।
मनोज की जेब में था प्रिया का नंबर
रेलवे पुलिस ने बताया कि पति मनोज की जेब से एक पर्ची मिली थी, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। पुलिस ने जब उस नंबर पर फोन किया तो वह उसकी पत्नी प्रिया का निकला।
बच्चों का पार्क घूमाने के बहाने ले गया था मनोज
मृतक की पत्नी ने बताया कि मनोज घर से बच्चों को पार्क में घूमाने के बहाने से लेकर गया था। मैंने कहा धूप है अभी मत लेकर जाओ, लेकिन बच्चे जिद करने लगे। इसके बाद उनको इस घटना की सूचना मिली।
प्रिया पर शक करता था मनोज
पत्नी प्रिया ने बताया कि उसका पति मनोज उस पर शक करता था।पति को लगता था कि मैं किसी और से बात करती हूं। इसलिए उसने ये कदम उठाया।