श्रावस्ती में 225 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

बाल विकास परियोजना के तहत जिले में 225 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है। इन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मौजूद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र मिलने की खुशी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर झलक रही थी।
जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरी पारदर्शिता के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन हुआ। इसके लिए प्रशासन व नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बधाई। श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय ने कहा कि हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरी व रोजगार दे रही है। जिस तरह पूरी ईमानदारी के साथ आपको नियुक्ति मिली मैं उम्मीद करूंगा कि आप भी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर पात्रों को लाभान्वित करेंगी।
एमएलसी साकेत मिश्रा ने कहा कि आप पूरी इमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करें, यदि कोई आपको परेशान करे तो निसंकोच बताएं, लेकिन काम में लापरवाही बिल्कुल भी न करें। इस दौरान सीडीओ शाहिद अहमद, डीपीओ पीके दास, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक राज कुमार त्रिपाठी व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी, सीडीपीओ, सुपरवाइजर व नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
Author: planetnewsindia
8006478914