UP Weather News: मई में बादल और बारिश की वजह से मौसम का मिजाज बदला रहा। इससे मई का औसत तापमान सामान्य से कम रहा। इस बार नौतपा के दिन भी कम तपे हैं।
बरेली में बीते सप्ताह बादल और बारिश का दौर जारी रहा। इससे जहां मई का औसत तापमान सामान्य से कम रहा, वहीं नौतपा भी बेअसर साबित हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, करीब चार साल बाद मई में गर्मी से राहत मिली है। मई के शेष तीन दिनों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्ष 2021 में 112 मिमी बारिश हुई थी। उससे पहले वर्ष 2016 में भी मई में अच्छी बारिश से गर्मी से निजात मिली थी। इस वर्ष भी मई में पांच दिन में 90 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने मई के शेष तीन दिनों में भी बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, उच्च वायुदाब का क्षेत्र बनने से मंगलवार को बारिश के लिए अनुकूल माहौल नहीं बन सका। तेज धूप निकलने से अधिकतम पारा दो डिग्री बढ़त के साथ 35.4 डिग्री, न्यूनतम चार डिग्री बढ़त के बाद 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। तीन दिन बादल मंडराएंगे। तेज हवा संग बारिश का अनुमान है।
ऋतु चक्र प्रभावित होने से सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। प्रगतिशील किसान अनिल साहनी के मुताबिक, नौतपा की गर्मी से फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीट व अन्य हानिकारक जीव नष्ट हो जाते हैं। इससे आगे अच्छी बारिश की संभावना रहती है। नौतपा के नहीं तपने से फसलों का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us