श्रावस्ती में बुधवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
इकौना विशेश्वरगंज मार्ग स्थित भवानीपुर बनकट में शिव मंदिर के सामने बुधवार को दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। घटना में जहां एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, दूसरे बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी इकौना पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने राम करन को मृत घोषित कर दिया। कल्पराम का इलाज चल रहा है।
चिकित्सक की सूचना पर पहुंचे इकौना कस्बा प्रभारी विशाल यादव ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। वहीं मौत की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us