Black Warrant 2: ‘ब्लैक वारंट’ के दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट, जेलर बनकर लौटे जहान कपूर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

जहान कपूर एक बार फिर जेलर के किरदार में वापस आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने नए शो की अनाउंसमेंट कर दी है।

Netflix Announce Black Warrant Season 2 Zahan Kapoor Returns As Jailer

अगर आपको इस साल की शुरुआत में आया नेटफ्लिक्स का शो ‘ब्लैक वारंट’ पसंद आया था, तो ये खबर आपके लिए है। नेटफ्लिक्स ने अपने इस सुपरहिट शो के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है। जिसके बाद ये तय है कि एक बार फिर तिहाड़ जेल की कहानी देखने को मिलेगी।

नेटफ्लिक्स ने किया एलान
नेटफ्लिक्स ने अपने हिट शो ‘ब्लैक वारंट’ के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है। नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई। पोस्ट में जहान कपूर का जेलर के किरदार में पोस्टर जारी किया गया है। जिस पर लिखा गया ब्लैक वारंट सीजन 2 कमिंग सून। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘सीजन 2 में आपका स्वागत है, जेलर साहब। ब्लैक वारंट सीजन 2 जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।’

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई