Unnao Medical Store Owner Murder: उन्नाव में पांच दिन से लापता मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या का मामला सामने आया है। मेडिकल स्टोर संचालक की लाश एक्सप्रेस-वे के पाइप में डालकर दोनों तरफ से मिट्टी भर दी। बदबू आने पर मामले की जानकारी हुई।
अंकित का हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के गौसगंज में मेडिकल स्टोर था। वह रोज बाइक से घर आता-जाता था। 23 मई की रात को वह अचानक लापता हो गया था। 24 मई की सुबह तक घर न लौटने और मोबाइल फोन बंद होने पर, छोटे भाई भाजपा कार्यकर्ता अतुल पटेल ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
परिजन और पुलिस तलाश कर रहे थे। दो दिन पहले गांव से 15 किलोमीटर दूर बाइक और मंगलवार को गांव से पांच किलोमीटर दूर झाड़ी में नंबर प्लेट मिली। इससे परिजनों का शक और गहरा गया और आसपास तलाश तेज की।
8006478914,8882338317
WhatsApp us