Karan Johar: करण जौहर ने साझा की मां और जीनत अमान की पुरानी तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट; सेलेब्स ने किया लाइक

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हाल ही में करण जाैहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मां हीरू जौहर और जीनत अमान की एक पुरानी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ अपनी फीलिंग्स भी शेयर की है। जानिए, करण जौहर किन पुरानी यादों का जिक्र कर रहे हैं।

Karan Johar Shared An Old Photo of His Mother And Zeenat Aman Director Wrote Emotional Note

करण जौहर अकसर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मां हीरू जौहर और एक्ट्रेस जीनत अमान की एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया। इस तस्वीर से जुड़ी यादों को भी करण सोशल मीडिया यूजर के साथ शेयर करते हैं। करण की इस पोस्ट को बॉलीवुड सेलेब्स ने भी लाइक किया, इस पर रिएक्शन दिए हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई