भारत की युवा एथलीट और मेरठ की बेटी रूपल चौधरी ने एक बार फिर अपनी रफ्तार से देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में 52.68 सेकंड का समय लेकर रजत पदक अपने नाम किया।
आज दोपहर हुए फाइनल मुकाबले में रूपल की फिनिशिंग दमदार रही और वह दूसरे स्थान पर रहीं। यह सफलता न सिर्फ उनके व्यक्तिगत करियर का गौरव है, बल्कि भारत के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि भी है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us