Ayodhya: अयोध्या पहुंचे फिल्म स्टार गोविंदा, रामलला के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
फिल्म स्टार गोविंदा सोमवार को अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। वह सपा नेता के घर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

प्रख्यात फिल्म अभिनेता गोविंदा ने सोमवार को रामलला के दर्शन किए। वह एक वैवाहिक कार्यक्रम में पड़ोसी जनपद गोंडा पहुंचे थे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह के तिलकोत्सव के अवसर पर उनके गोंडा स्थित पैतृक निवास रामेश्वर पुरवा मिझौरा परसपुर में बॉलीवुड के सुपर स्टार गोविंदा पहुंचे थे।
उन्होंने वहां से अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी।