UP: आगरा पुलिस की लापरवाही तो देखिए…दुकान तोड़कर लूटा गया सामान, दर्ज की चोरी की रिपोर्ट
आगरा के ट्रांस यमुना काॅलोनी दबंग ने कॉपी किताबों की दुकान पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया। दुकान टूटते ही सारा सामान लूट लिया गया। इस मामले में पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

आगरा के ट्रांस यमुना काॅलोनी में दुकान तोड़कर सामान लूट ले जाने के मामले में पीड़ित ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। आरोप है कि पहले तो थाने में बैठाकर दुकान तुड़वा दी गई। अब मुकदमे में लूट और डकैती की धारा की जगह चोरी की धारा लगाई है। 5 दिन बाद एक ही आरोपी को पकड़ा जा सका है। उधर, पुलिस का कहना है कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।