Planet News India

Latest News in Hindi

UP: आगरा पुलिस की लापरवाही तो देखिए…दुकान तोड़कर लूटा गया सामान, दर्ज की चोरी की रिपोर्ट

आगरा के ट्रांस यमुना काॅलोनी दबंग ने कॉपी किताबों की दुकान पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया। दुकान टूटते ही सारा सामान लूट लिया गया। इस मामले में पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

negligence of Agra police shop was broken and goods were looted theft report was filed

आगरा के ट्रांस यमुना काॅलोनी में दुकान तोड़कर सामान लूट ले जाने के मामले में पीड़ित ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। आरोप है कि पहले तो थाने में बैठाकर दुकान तुड़वा दी गई। अब मुकदमे में लूट और डकैती की धारा की जगह चोरी की धारा लगाई है। 5 दिन बाद एक ही आरोपी को पकड़ा जा सका है। उधर, पुलिस का कहना है कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।

ट्रांस यमुना काॅलोनी निवासी अवनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वह विवेक कुमार की दुकान किराये पर लेकर बुक एंड स्टेशनरी का कारोबार कर रहे थे। मालिक अपनी दुकान खाली कराना चाहते थे। मगर, वर्तमान में स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने के कारण चार महीने की मोहलत मांगी थी। मगर, मालिक ने झगड़ा किया। 13 मई को दोनों पक्षों को पुलिस पकड़कर ले गई थी। इसी बीच दुकान को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया। दुकान के अंदर भरा सामान भी गायब कर दिया गया। माल की कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये थी।
आरोप लगाया कि यह सब पुलिस की मिलीभगत से हुआ। पुलिस ने मामले में ताले तोड़कर चोरी, मारपीट और गालीगलाैज का केस दर्ज किया है। गंभीर धाराओं में कार्रवाई नहीं की गई। लूट, डकैती, बुल्डोजर से दुकान तोड़ने और मारपीट का मुकदमा लिखा जाना चाहिए। पुलिस ने अब तक एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि घटना में सहयोग देने में कई लोग शामिल थे। भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता ने भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *