Planet News India

Latest News in Hindi

Kanpur: हाइटेंशन लाइन गिरने से अफरा तफरी, चार दुकानें जलीं, दो घायल

Kanpur News: कर्नलगंज के यतीमखाना साइकिल मार्केट में हाइटेंशन लाइन गिरने से 20 दुकानों में करंट दौड़ा। फिर अचानक आग लग गई। जिसमें चार दुकानें जल गईं।

Kanpur: Chaos due to high tension line falling, four shops burnt, two injured

यतीमखाना साइकिल मार्केट में रविवार सुबह तेज चिंगारी के साथ हाईटेंशन लाइन गिरने से अफरा तफरी मच गई। क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। तार सबसे पहले टूटकर पेड़ के ऊपर गिरा और फिर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पेड़ और चार दुकानों में आग लग गई। तार गिरते ही अचानक 20 दुकानों में करंट दौड़ गया। यहां के दो कर्मचारी करंट लगने से गिरकर घायल हो गए। अग्निशमन विभाग ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई।

सुबह साढ़े दस बजे अचानक यतीमखाना चौकी के बगल में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चिंगारी सबसे पहले तलाक महल निवासी मो फुरकान की खिलौनों की दुकान में पहुंच गई, जिससे बंद शटर में आग धधकने लगी। देखते ही देखते लपटों ने बगल के अमीनगंज के नदीम अहमद की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान को चपेट में ले लिया। यहां से आग गम्मू खां हाता निवासी फिरोज की अरबिया मोर्टस और साइकिल मार्केट निवासी सिराज के सागर मोर्टस में पहुंच गई। आग से चारों दुकानों का माल जलकर राख हो गया

Kanpur: Chaos due to high tension line falling, four shops burnt, two injured
कर्नलगंज और लाटूश रोड से अग्निशमन की चार गाड़ियो ने दो घंटे में आग बुझाई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कि मार्केट में लगभग 30 दुकानें हैं, जिनमें से चार पांच छोड़कर सब खुल रही थीं। जहां तार टूटा वहां से 50 कदम की दूरी पर मेराज जहूर अहमद एंड संस मुर्गा शॉप है। यहां काम करने वाले मोतिहारी निवासी जाहिर आलम करंट लगने से जीने से नीचे गिर गए और उनका सिर फट गया। आनन-फानन स्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर सात टांके लगे।

पटकापुर निवासी अकील काम कर रहे थे, शटर में चिपक कर दहशत में आ गए। पीठ में उनके निशान पड़ गया। एक कार का बोनट भी जल गया। क्षेत्रवासियों और दुकानदारों का आरोप था कि कई बार तार को बदलने के लिए कहा गया, लेकिन केस्को ने नहीं सुनी। पूर्व में तार टूटकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के अनुसार दुकानदारों का नुकसान हुआ है, लेकिन किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *