Planet News India

Latest News in Hindi

UP: प्रेमी-प्रेमिका ने वीडियो कॉलिंग कर खाया जहर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर; दो दिन बाद थी लड़की की सगाई

UP Crime: रसड़ा निवासी प्रेमी युगल कई महीने से एक-दूसरे से प्यार करते थे। अलग-अलग जाति होने के कारण परिजन दोनों की शादी के लिए नहीं मान रहे थे। इस बीच, लड़की की शादी अन्यत्र तय हो गई। इस पर दोनों ने खाैफनाक कदम उठा लिया।

Lovers consumed poison while video calling girl died boy is in critical condition caste obstacle in marriage

बलिया के रसड़ा निवासी प्रेमी युगल ने वीडियो कॉलिंग पर बात करते हुए विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर प्रेमिका की मौत हो गई। वहीं, प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रेमिका की सगाई 22 मई को होने वाली थी।

रास्ता निवासी युवती (20) व उसके पड़ोसी युवक ( 21) में प्रेम संबंध चल रहा था। गैर जातीय होने के कारण शादी के लिए दोनों के परिजन तैयार नहीं थे। इसी बीच, युवती की सगाई की खबर की जानकारी होने पर प्रेमी क्षुब्ध हो गया।

सोमवार को दोनों वीडियो कॉलिंग से बात करते हुए विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ देर बार दोनों के परिजन अचेत देख खलबली मच गई। परिजन दोनों को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रेमी की हालत गंभीर होने पर भर्ती कर लिया।

इस बाबत एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा ने कहा कि सूचना पर पुलिस पहुंचकर युवक का इलाज करवा मामले की जांच पड़ताल कर रही है। युवती के शव को पोस्मार्टम को भेजा गया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *