Muzaffarnagar Panchayat Live: मंच से राकेश टिकैत को बांधी भारी भरकम पगड़ी, उठी सुरक्षा की मांग, पढ़ें-हर अपडेट

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की और पगड़ी गिराने के मामले में आज सिसौली में पंचायत जारी है। इस दौरान भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए हैं। पढ़ें पल पल का अपडेट।

Muzaffarnagar Panchayat Live Updates BKU Panchayat Today Protest Rakesh Tikait Case News in Hindi

भाकियू की इस पंचायत में सपा की युवा सांसद इकरा हसन भी पहुंची है। वहीं झबरेड़ा के कांग्रेस विधायक भी पहुंचे हैं। राजपाल बालियान ने कहा कि आतंकवादियों का इलाज होना चाहिए। सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

सपा विधायक अतुल प्रधान भी हुए शामिल, कही ये बात

राकेश टिकैत प्रकरण को लेकर आयोजित पंचायत में सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह पगड़ी सिर्फ राकेश टिकैत की नहीं है यह पगड़ी किसानों की है। भाईचारे की पगड़ी है। हम टिकैत की ढाल बनकर खड़े होंगे। अतुल प्रधान ने कहा कि अपमान करने वाले लकीर खींच लें, मुकाबले के लिए तैयार रहें।

 मंच से राकेश टिकैत को बांधी भारी भरकम पगड़ी, उठी सुरक्षा की मांग,

राकेश टिकैत प्रकरण में सिसौली में पंचायत जारी है, विभिन्न जिलों से ट्रैक्टर-टॉलियां लेकर कार्यकर्ता पहुंचे हैं। वहीं पगड़ी गिराने वाला शख्स हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है। उधर मुजफ्फरनगर के भाकियू जिलाध्यक्ष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज  किया गया है। वहीं पंचायत ने मंच से राकेश टिकैत को भारी भरकम पगड़ी बांधी गई और उनकी सुरक्षा की मांग भी उठाई गई।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914