पहलगाम की बैसरन घाटी में ही आतंकियों ने गोली मारकर 26 लोगों की बड़ी बेरहमी से उनके परिवारों के सामने हत्या कर दी थी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पहलगाम की बैसरन घाटी में ही आतंकियों ने गोली मारकर 26 लोगों की बड़ी बेरहमी से उनके परिवारों के सामने हत्या कर दी थी. एनडीटीवी की टीम इसी हमले वाली जगह पर पहुंची है, जानिए इस घाटी में हमले के बाद क्या हालात है.
श्रीनगर: कीचड़ में एक जूता धंसा है. जान बचाकर बदहवास भागते किसी सैलानी का होगा. जगह जगह सामान बिखरा पड़ा है. रोते बिलखते अपने पिता-बेटे की बेजान लाश को छोड़कर भागते किसी पत्नी, मां या बूढ़े बाप का होगा. जहां बैठकर सैलानी मैगी खा रहे थे, वहां कुर्सियां बिखरीं पड़ी हैं. पूरा रास्ता कीचड़ से भरा पड़ा है. एक साथ जब लोग भागे होंगे, यह उनके बदहवास पैरों की कशमकश बयां कर रहा है.पहलगाम की बैसरन घाटी में चारों तरफ सन्नाटा है. दहशत क्या मंजर है. गोलियां की तड़तड़ाहट अब शांत हो चुकी है, लेकिन वह कान में गूंजती है. चीखें अभी भी पेड़ों से टकराकर जैसी वापस लौटती हैं.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई