IPL 2025: राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर, आज चेन्नई-हैदराबाद में से हारने वाली टीम का कटेगा पत्ता, पूरा समीकरण

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

IPL Playoffs Points Table Update : राजस्थान की टीम अब से लेकर हर मैच जीतने पर भी अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकेगी, जबकि मौजूदा अंक तालिका में छह टीमें ऐसी हैं जो 16 या उससे ऊपर अंक तक पहुंच सकती हैं। आइए जानते हैं कि बाकी टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने की जरूरत है…

IPL 2025 Playoffs Qualification Scenario Teams Ranking Points Table Update Rajasthan Out, CSK vs SRH Match

आईपीएल 2025 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ की जंग अब दिलचस्प हो चली है। गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारकर राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। वहीं, अब नौ टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग है। हालांकि, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के बाद एक और टीम का रास्ता बंद हो जाएगा।

राजस्थान की टीम अब से लेकर हर मैच जीतने पर भी अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकेगी, जबकि मौजूदा अंक तालिका में छह टीमें ऐसी हैं जो 16 या उससे ऊपर अंक तक पहुंच सकती हैं। गुजरात टाइटंस, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को अपने बचे हुए मैचों में 16 अंक तक पहुंचने के लिए केवल दो जीत की जरूरत है।

मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स को तीन-तीन मैचों को जीतने की आवश्यकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने शेष छह मैचों में पांच जीत के साथ 16 अंक तक पहुंच सकता है। वहीं, राजस्थान जैसा हाल हैदराबाद और चेन्नई के साथ है। आज हारने वाली टीम अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकेगी। जीतने वाली टीम के लिए हालांकि, दरवाजे खुले रहेंगे

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई