Varun Dhawan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आज 24 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें सेलेब्स द्वारा ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने कैसे दी बधाई।

हिंदी सिनेमा की दुनिया में वरुण धवन के एक चर्चित नाम हैं। अभिनेता इस वक्त आगामी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिसकी झलक वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। आज गुरुवार के दिन अभिनेता अपना जन्मदिन मना रहे हैं, जिस मौके पर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की नामी हस्तियां उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं।
अभिनेत्री काजोल ने वरुण धवन के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने वरुण को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा कि वह हमेशा की तरह अपनी सकारात्मक ऊर्जा सभी जगह फैलाते रहें। आपको बताते चलें कि काजोल ‘मां’ फिल्म में नजर आने वाली हैं, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सामंथा ने कहा- अपने बचपन को हमेशा जिंदा रखें
साउथ की दिग्गज अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें वो वरुण धवन के साथ नाचती दिख रही हैं। अभिनेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि अपने अंदर के बच्चे के हमेशा जिंदा रखें। ऐसे ही हमेशा शानदार बने रहें। इसके साथ ही उ
निर्देशक एटली ने दी बधाई
साउथ फिल्मों के डारेक्टर एटली कुमार ने भी अभिनेता वरुण धवन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने वरुण की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा है। अगर एटली कुमार के काम की बात करें तो वह अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म बनाने वाले हैं, जिसके टाइटल की अभी घोषणा नहीं हुई है।
Author: planetnewsindia
8006478914