R. Madhavan: पहलगाम हमले के बाद फिल्म जगत के इस फैसले का माधवन ने किया समर्थन, दी यह प्रतिक्रिया

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद हर कोई इस हादसे से दुखी है और अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहा है। इसी क्रम में फिल्म जगत ने भी इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति सम्मान दिखाते हुए और अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए एक फैसला लिया है। जानिए क्या है वो फैसला जिसका अभिनेता आर माधवन ने किया समर्थन।

R. Madhavan Support Cancellation Of Film Events After Pahalgam Terror Attack, Share His View

अभिनेता आर माधवन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म संबंधी कार्यक्रमों को रद्द करने के फिल्म फेटरनिटी के फैसले का समर्थन किया है। यह फैसला आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व एकजुटता के प्रतीक के रूप में लिया गया है।

माधवन ने साझा की स्टोरी
आर माधवन ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। माधवन ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट को री-शेयर करते हुए एक हाथ जोड़े वाला इमोजी शेयर किया है। मुंबई के एक फोटोग्राफर द्वारा शेयर की गई यह पोस्ट हमले के बाद बॉलीवुड में होने वाले प्रभाव के बारे में थी, जिसमें फिल्म से संबंधित कार्यक्रम आयोजित न करने का इंडस्ट्री का फैसला भी शामिल था।

जिस पोस्ट को माधवन ने साझा किया है, उस पोस्ट में लिखा था, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिल्म के टीजर, ट्रेलर और लॉन्च इवेंट रद्द कर दिए गए हैं। इसके अलावा कई ब्रांड लॉन्च के साथ-साथ एक प्रमुख पुरस्कार समारोह भी रद्द कर दिया गया है। अन्य सभी उद्योगों की तरह हमारा फिल्म उद्योग भी इस कठिन समय के दौरान दुख, शोक और एकजुटता को साझा करता है।” आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्ट को साझा करके निर्णय के प्रति अपना समर्थन दिखाया।

 

माधवन ने पहलगाम हमले पर जताया था दुख
इससे पहले अभिनेता आर माधवन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी शोक व्यक्त किया था। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर इस क्रूर हमले की निंदा करते हुए एक नोट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, “भयभीत, निराश, स्तब्ध, गहरा सदमा और दुख, दिल दहला देने वाला पहलगाम हमला। गुस्सा, क्रोध, बदला और प्रतिशोध। नाश, विनाश, एक उदाहरण स्थापित करो, कायर अपराधी।”

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई