Dewas News: इंदौर भोपाल बाईपास पर चलती कार में लगी आग, कांच तोड़कर चालक को निकाला बाहर, बची जान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कार में फंसे चालक को स्थानीय और राहगीरों ने कांच तोड़कर समय रहते बाहर निकाला लिया, इससे उसकी जान बच गई। घायल चालक लक्ष्मीकांत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

A moving car caught fire on Bhopal bypass

मध्य प्रदेश के देवास जिले के इंदौर-भोपाल बायपास पर चलती एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम समय पर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया

वहीं, इससे पहले कार में फंसे चालक को स्थानीय और राहगीरों ने कांच तोड़कर समय रहते बाहर निकाला लिया, इससे उसकी जान बच गई। घायल हुए चालक लक्ष्मीकांत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी जैसे ही मिली एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से बायपास पर ट्रैफिक रोक दिया गया, जिसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। स्थानीय लोगों, पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई