गांव जनमासी में पशुचोर पशुओं को लादकर चल दिए तभी ग्रामीणों की आंख खुली और चोरों का पीछा शुरू कर दिया। चोरों ने पहले तो ग्रामीणों पर फायरिंग की मगर उनकी एक न चली और आखिर ग्रामीणों से हार मानते हुए पशुचोर पशुओं को चलते वाहन से फेंकर फरार हो गये।
मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार गोहाना पुलिस चैकी क्षेत्र के गांव जनमासी में बीती रात अज्ञात पशु चोर गिरोह चोरों ने गांव से चार भैंस खोल लीं और वाहन में लादकर चल दिए। करीब डेढ बजे जब लोगों ने अचानक वाहन की आवाज सुनी तो आंख खुल गई और देखा कि चोर चारपहिया गाडी में भैंस लादकर ले जा रहे हैं। तभी ग्रामीणों ने शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को भी जगा दिया। ग्रामीणों ने चोरों का अन्य वाहनों से पीछा किया तो चोरों ने ग्रामीणों पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। इससे ग्रामीण बाल-बाल बच गये। ग्रामीण श्री हरि मंगलम भारत गैस एजेंसी तक चोरों का पीछा करते रहे। एजेंसी के पास चोरों की गाड़ी का टायर पंचर हो गया। गाड़ी अनियंत्रित होने पर चोरों ने चलती गाड़ी से पशुओं को फेंक दिया। जिससे पशु बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणोयं ने घटना की शिकायत पुलिस को की, सूचना पाते ही पुलिस ने भी पशु चोरों को काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घटना से एक दिन पहलेएक पशु खरीददार को गांव में देखा गया था। जिसकी शिनाख्त पुलिस को बता दी गई है। फिलहाल घायल पशुओं को ग्रामीण अपने घर ले आए, जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS