किड्स जोन स्कूल में मनाया गया पृथ्वी दिवस

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

सासनी-जलेसर मार्ग स्थित लूटसान जलेसर मार्ग पर स्थित किड्स जोन प्ले स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया ।
मंगलवार को बच्चों ने ग्रीन शीट एवं हाथों पर कलर करके पृथ्वी के आकार का चित्र बनाया। अध्यापको और प्रबंधको ने पृथ्वी के बारे में जानकारी दी एवं पृथ्वी को हरा भरा रखने का संदेश दिया। इस मौके पर सपना जैन, रंजना शर्मा, शिवानी महेश्वरी, निशा शर्मा, अरिहंत जैन आदि मौजूद रहे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS