Kajol: डेटिंग की सलाह के लिए अजय देवगन के पास नहीं जाएंगी नीसा, काजोल बोलीं- वह एक शॉटगन के साथ खड़े होंगे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Nysa Devgn: काजोल अपनी बेटी नीसा देवगन को लेकर काफी सजग रहती हैं। हाल ही में काजोल ने अपनी बेटी नीसा के लव रिलेशनशिप को लकेर खुलकर बात की। इसके साथ काजोल ने बताया कि इस मामले में अजय की क्या राय होगी।

Kajol revealed daughter Nysa would never go to Ajay Devgn for love issues He will be standing with a shotgun
काजोल और अजय देवगन ने 24 फरवरी 1999 में शादी की थी। तभी से यह कपल फैंस की पसंदीदा जोड़ी बन चुका है। हाल ही में काजोल ने बेटी नीसा देवगन के लव रिलेशनशिप को लेकर अपनी राय शेयर की और साथ ही बताया की अगर कभी जरूरत पड़ने पर नीसा अपने पिता अजय के पास जाती हैं तो क्या हो सकता है।
Kajol revealed daughter Nysa would never go to Ajay Devgn for love issues He will be standing with a shotgun

काजोल ने बताया दिलचस्प किस्सा
जब काजोल मिर्ची प्लस के लिए करीना कपूर के शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में गई थीं, तब इस शो की होस्ट करीना कपूर ने काजोल से पूछा गया कि अगर कभी नीसा और युग को लव रिलेशनशिप के बारे में राय लेनी हो तो वह दोनों में से किसके पास जाएंगे। इस पर काजोल ने कहा कि नीसा उनके पास ही आएंगी, जबकि बेटा युग पिता अजय के पास जाएगा क्योंकि युग को उनके पिता अजय काफी कूल लगते हैं।
Kajol revealed daughter Nysa would never go to Ajay Devgn for love issues He will be standing with a shotgun

शॉटगन लेकर खड़े होंगे अजय
काजोल ने आगे कहा, ‘नीसा कभी भी अपने पिता अजय के पास बॉयफ्रेंड या लव रिलेशनशिप के बारे में सलाह लेने नहीं जाएंगी क्योंकि पिता एक ऐसे व्यक्ति हैं जो ऐसी बातों के लिए हाथ में शॉटगन लेकर खड़े रहेंगे।’
Kajol revealed daughter Nysa would never go to Ajay Devgn for love issues He will be standing with a shotgun

युग की डेटिंग लाइफ
पिंकविला की एक खबर के अनुसार, द रणवीर शो के दौरान जब काजोल से युग की डेटिंग लाइफ के बारे में पूछा गया तो काजोल ने जवाब में कहा, ‘वह उनका बेटा बड़ा हो गया है और वह इस बारे में मुझसे कई बात बात भी करता है।’
Kajol revealed daughter Nysa would never go to Ajay Devgn for love issues He will be standing with a shotgun

काजोल और अजय का करियर
काजोल अपनी अगली फिल्म ‘मां’ में नजर आएंगी। यह एक हॉरर फिल्म होगी, जिसे विशाल फुरिया निर्देशित करेंगे।  यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अजय देवगन ‘रेड 2’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय के अलावा वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई