Nysa Devgn: काजोल अपनी बेटी नीसा देवगन को लेकर काफी सजग रहती हैं। हाल ही में काजोल ने अपनी बेटी नीसा के लव रिलेशनशिप को लकेर खुलकर बात की। इसके साथ काजोल ने बताया कि इस मामले में अजय की क्या राय होगी।

काजोल और अजय देवगन ने 24 फरवरी 1999 में शादी की थी। तभी से यह कपल फैंस की पसंदीदा जोड़ी बन चुका है। हाल ही में काजोल ने बेटी नीसा देवगन के लव रिलेशनशिप को लेकर अपनी राय शेयर की और साथ ही बताया की अगर कभी जरूरत पड़ने पर नीसा अपने पिता अजय के पास जाती हैं तो क्या हो सकता है।

काजोल ने बताया दिलचस्प किस्सा
जब काजोल मिर्ची प्लस के लिए करीना कपूर के शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में गई थीं, तब इस शो की होस्ट करीना कपूर ने काजोल से पूछा गया कि अगर कभी नीसा और युग को लव रिलेशनशिप के बारे में राय लेनी हो तो वह दोनों में से किसके पास जाएंगे। इस पर काजोल ने कहा कि नीसा उनके पास ही आएंगी, जबकि बेटा युग पिता अजय के पास जाएगा क्योंकि युग को उनके पिता अजय काफी कूल लगते हैं।
जब काजोल मिर्ची प्लस के लिए करीना कपूर के शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में गई थीं, तब इस शो की होस्ट करीना कपूर ने काजोल से पूछा गया कि अगर कभी नीसा और युग को लव रिलेशनशिप के बारे में राय लेनी हो तो वह दोनों में से किसके पास जाएंगे। इस पर काजोल ने कहा कि नीसा उनके पास ही आएंगी, जबकि बेटा युग पिता अजय के पास जाएगा क्योंकि युग को उनके पिता अजय काफी कूल लगते हैं।

शॉटगन लेकर खड़े होंगे अजय
काजोल ने आगे कहा, ‘नीसा कभी भी अपने पिता अजय के पास बॉयफ्रेंड या लव रिलेशनशिप के बारे में सलाह लेने नहीं जाएंगी क्योंकि पिता एक ऐसे व्यक्ति हैं जो ऐसी बातों के लिए हाथ में शॉटगन लेकर खड़े रहेंगे।’
काजोल ने आगे कहा, ‘नीसा कभी भी अपने पिता अजय के पास बॉयफ्रेंड या लव रिलेशनशिप के बारे में सलाह लेने नहीं जाएंगी क्योंकि पिता एक ऐसे व्यक्ति हैं जो ऐसी बातों के लिए हाथ में शॉटगन लेकर खड़े रहेंगे।’

युग की डेटिंग लाइफ
पिंकविला की एक खबर के अनुसार, द रणवीर शो के दौरान जब काजोल से युग की डेटिंग लाइफ के बारे में पूछा गया तो काजोल ने जवाब में कहा, ‘वह उनका बेटा बड़ा हो गया है और वह इस बारे में मुझसे कई बात बात भी करता है।’
पिंकविला की एक खबर के अनुसार, द रणवीर शो के दौरान जब काजोल से युग की डेटिंग लाइफ के बारे में पूछा गया तो काजोल ने जवाब में कहा, ‘वह उनका बेटा बड़ा हो गया है और वह इस बारे में मुझसे कई बात बात भी करता है।’

काजोल और अजय का करियर
काजोल अपनी अगली फिल्म ‘मां’ में नजर आएंगी। यह एक हॉरर फिल्म होगी, जिसे विशाल फुरिया निर्देशित करेंगे। यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अजय देवगन ‘रेड 2’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय के अलावा वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
काजोल अपनी अगली फिल्म ‘मां’ में नजर आएंगी। यह एक हॉरर फिल्म होगी, जिसे विशाल फुरिया निर्देशित करेंगे। यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अजय देवगन ‘रेड 2’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय के अलावा वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Author: planetnewsindia
8006478914