Planet News India

Latest News in Hindi

UP: तालाब में मिली दो चचेरे भाइयों की लाश, मची चीख-पुकार, रात से ही तलाश रहे थे परिजन; शव देख रह गए सन्न

UP News: तालाब में डूबने से दो युवकों के माैत की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों में कोहराम मच गया था।

Dead bodies of two cousins found pond in sonbhadra family members searching

सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरबसपुर गांव में रविवार को स्नान करते समय तालाब में डूबने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।

बनरदेवा बैगान बस्ती निवासी लालू (8) पुत्र दिनेश बैगा एवं शिवम (12) पुत्र महेंद्र बैगा शनिवार शाम से ही अपने घर से लापता थे। परिजनों ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। रविवार सुबह बरबसपुर गांव के तालाब में दोनों किशोरों के शव उतराए हुए ग्रामीणों ने देखे

घटना की सूचना मिलते ही करमा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दोनों मासूमों की मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे बनरदेवा गांव और बैगान बस्ती में मातम पसरा हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *