निच्ची मंगली की 19 वर्षीय जसप्रीत कौर बीबीए प्रथम की छात्रा थी। बुधवार को वह रोजाना की तरह काॅलेज आई थी। कुछ देर बाद दोस्तों को मैसेज भेज उसने क्लासरूम में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

लुधियाना के पॉश इलाके माडल टाउन के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली बीबीए की छात्रा ने बुधवार की सुबह कॉलेज के क्लास रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। संदिग्ध हालात में आत्महत्या करने का पता उस समय चला जब छात्रा के दोस्तों ने टीचर को बताया। ढूंढने पर तीसरी मंजिल पर बने क्लास रूम में उसका शव लटकता मिला
सूचना मिलने के बाद थाना माडल टाउन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा छात्रा के परिवार वालों को भी पुलिस ने सूचना देकर घटनास्थल पर बुला लिया। मृतक की पहचान निच्ची मंगली गांव की रहने वाली जसप्रीत कौर (19) के रूप में हुई है। आशंका है कि युवती के आत्महत्या करने के पीछे प्रेम संबंध कारण है। हालांकि इस पर कोई भी कुछ नहीं बोल रहा। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
Author: planetnewsindia
8006478914